You are currently viewing IPPB SO Syllabus 2025 PDF Download – Updated Exam Pattern & Topics!

IPPB SO Syllabus 2025 PDF Download – Updated Exam Pattern & Topics!

IPPB SO Syllabus 2025: जप भी उमीदवार आईपीपीबी एसओ की तैयारी कर रहे है उन सभी उमीदवारो को आईपीपीबी एसओ सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आईपीपीबी एसो परीक्षा में 4 विषयो से मिलकर प्रश्न आते है जैसे अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित और व्यावसायिक ज्ञान, उमीदवारो को इन सभी विषयो का अध्यन करने के जरुरत है। आईपीपीबी एसओ सिलेबस 2025 से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

IPPB SO Syllabus 2025 PDF

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने सहायक प्रबंधक पद की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जो भी उमीदवार इस भर्ती में रूचि रखते है उन्हें आईपीपीबी एसओ सिलेबस के बारे में अच्छे से अध्यन करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उमीदवारो का चयन सहायक प्रबंधक के लिए किया जायगा।

आईपीपीबी की तरफ से आयोजित की जाने वाली ये प्रतियोगिता परीक्षा सफल होने के लिए उमीदवारो को आईपीपीबी एसओ पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। सभी इच्छुक उमीदवारो को आईपीपीबी एसओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से जुडी जानकारी इस पोस्ट में मिल जायगी। जिससे उमीदवारो को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी, और उमीदवार एक अच्छी योजना बनाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर पायंगे। और परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर पायंगे।

आईपीपीबी एसओ सिलेबस 2025

आईपीपीबी एसओ परीक्षा एक प्रतिस्प्रधा परीक्षा है जो उमीदवार को शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन करती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उमीदवार को आईपीपीबी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझकर प्रभावी ढंग से तैयारी करने की जरुरत पड़ेगी। बात करे सिलेबस की तो इसमें 4 विषय देखने को मिलते है जैसे अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, गणित, व्यावसायिक ज्ञान उमीदवारो को इन विषयो पर अच्छे से ध्यान देने की जरुरत है।

IPPB SO Syllabus 2025 and Exam Pattern

आईबीपीएस एसओ चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं जिन्हें उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है और इन चरणों में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होता है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार आईपीपीबी एसओ सिलेबस 2025 के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां हमने परीक्षा की संरचना और उन विषयों की विस्तृत जानकारी को इस पोस्ट में साझा किया है।

IPPB SO Syllabus 2025 and Exam Pattern
Recruitment Authority India Post Payment Bank
Post Specialist Officer
Vacancy 68
IPPB SO Exam Date 2025 14th February 2025
Number of Questions 150
Maximum Marks 150
Duration of the Examination 120
Medium English
Selection Process Online Examination, Interview
Official Website ippbonline.com

IPPB SO Exam Pattern 2025

बात करे आईपीपीबी एसओ एग्जाम पैटर्न के बारे में तो उमीदवारो को कुल 150 अंको के 150 प्रश्न हल करने के लिए दिया जाता है। और उमीदवारो को इन 150 प्रश्नो को हल करने 2 घंटे का समय दिया जायगा। इस परीक्षा पैटर्न को 4 भागो में बांटा गया है परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी को निचे उल्लिखित किया गया है।

IPPB SO 2025 Exam Pattern
Section No. of Qs. Max. Marks Duration
English Language 20 20 15 Min
Reasoning 40 40 35 Min
Quantitative Aptitude 40 40 35 Min
Professional Knowledge 50 50 35 Min
Total 150 150 120 minute

IPPB SO Syllabus 2025 Complete

आईपीपीबी एसओ परीक्षा का पाठ्यक्रम उमीदवार की सामान्य योग्यता और तर्क क्षमता से सम्बंधित पेशेवर ज्ञान का आंकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है। आईपीपीबी पाठ्यक्रम और विषय के बारे में पूरी जानकारी को नीचे विस्तार में बताया गया है।

IPPB SO Syllabus 2025: English Language

अंग्रेजी विषय और पाठ्यक्रम से उमीदवार की अंग्रेजी भाषा और व्याकरण और अंग्रेजी समझ कौशल का मूल्यांकन करता है अंग्रेजी विषय के पाठ्यक्रम को नीचे विस्तार में उल्लिखित किया गया है।

  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Improvement
  • Para Jumbles
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test
  • Voice (Active & Passive)
  • Types of Speech (Direct & Indirect)

IPPB SO Syllabus 2025: Reasoning

आईपीपीबी एसओ में रीजनिंग विषय से उमीदवारो की तार्किक सोच समझ और समस्या समाधान के परिक्षण का पता चलता है। रीजनिंग विषय के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम को नीचे विस्तार में उल्लिखित किया गया है।

  • Syllogism
  • Puzzles
  • Seating Arrangement
  • Blood Relations
  • Coding-Decoding
  • Logical Reasoning
  • Data Sufficiency
  • Statement and Assumptions
  • Input-Output
  • Inequalities
  • Series

IPPB SO Syllabus 2025: Quantitative Aptitude

इस विषय के अंतर्गत उमीदवारो का संख्यात्मक क्षमता और डाटा विश्लेषण कौशल को मापने का काम करता है। विषय और पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी को नीचे विस्तार में उल्लिखित किया गया है।

  • Simplification and Approximation
  • Number Series
  • Data Interpretation (Tables, Graphs, Charts)
  • Quadratic Equations
  • Profit and Loss
  • Average
  • Time and Work
  • Mixture and Allegation
  • Speed, Distance, and Time
  • Simple and Compound Interest
  • Probability and Permutations

IPPB SO Syllabus 2025: Professional Knowledge

इस विषय के अंदर उमीदवारो के साइबर सुरक्षा, प्रोगरामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण चीजों का आंकलन करता है। यह विषय आईटी डोमेन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है विषय और पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी नीचे उल्लिखित की गयी है।

  • Networking Concepts (LAN, WAN, Protocols)
  • Database Management Systems (SQL, NoSQL)
  • Programming Languages (Java, Python, C++)
  • Cybersecurity Fundamentals
  • Operating Systems (Windows, Linux)
  • Software Development Life Cycle (SDLC)
  • Cloud Computing Basics
  • IT Tools and Applications
  • Data Structure

इसे भी पढ़े:-

IBPS PO Mains 2025 Result Release – Check Cutoff & Selection Status

SBI PO 2025 Exam Date: Announced! Exam Date Confirmed – Get Complete Details

31 जनवरी 2025 से BPL राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम – जानें क्या बदलने वाला है!

Sanyasi Yadav

मेरा नाम सन्यासी यादव है, मैं पिछले कई वर्षो से सरकारी रिजल्ट टॉपिक पर खासकर सरकारी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और सरकारी योजनाओ से सम्बंधित टॉपिक पर लेख लिखकर अपनी सेवाएं देते आ रहा हू। मेरी पूरी कोशिश है की अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगो तक सही जानकारी पहुचाऊ। लोगो के बेहतर भविष्य के लिए लोगो को सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारी देकर सबको जागरूक बनाना ही मेरा उद्देश्य है।

This Post Has One Comment

Leave a Reply