You are currently viewing AIIMS Group C MTS Vacancy 2025: AIIMS ने निकाली ग्रुप सी के पदों पर बम्बर भर्ती, आवेदन शुरू – जाने अंतिम तिथि

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025: AIIMS ने निकाली ग्रुप सी के पदों पर बम्बर भर्ती, आवेदन शुरू – जाने अंतिम तिथि

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025: दोस्तों AIIMS यानि (All India Institute of Medical Sciences) के अंदर ग्रुप सी लेवल की नयी भर्ती आ चुकी है। इस भर्ती में अगर पोस्ट की बात करे तो इस भर्ती में 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में 10वी पास से लेकर ग्रेजुएट लेवल के उमीदवार इसमें आवेदन कर सकेंगे।

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025 – AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती 2025

AIIMS ने अभी हाल ही में AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती के नोटिफिकेशन को जारी किया है जिसके अंतर्गत आपको MTS (Multi Tasking Staff), Hostel Warden, LDC, DEO, जैसे काफी पदों पर भर्ती देखने को मिलती है। आप इस पद में रूचि रखते है उस पद की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ALL INDIA CANDIDATE (MALE/FEMALE)
1. MTS (Multi Tasking Staff) 6. Stenographer
2. Hostel Warden 7. Sr. Nurse
3. LDC (Lower Division Clerk) 8. Yoga Instructor
4. DEO (Data Entry Operator) 9. Store Keeper
5. Junior Assistant 10. ETC.

AIIMS Group C Vacancy 2025: Notification – AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती 2025: अधिसूचना

अभी हाल ही में AIIMS ने ग्रुप सी भर्ती के नोटिफिकेशन को जारी किया था जिसके ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू हो चुके है जो भी उमीदवार इस भर्ती में रूचि रखते है वो भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 7 जनवरी 2025 से इस भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिय शुरू हो गयी है।

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025
Total Post 4591
Application Start Date 07-Jan-25
Application Last Date 31-Jan-25
Exam Date 26-Feb to 28-Feb 2025
Minimum Age 18 Years (Post Wise)
Maximum Age 35 Years (Post Wise)
Onlie Apply Click Here

जो उमीदवार AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती  में भाग लेना चाहते है वो इस फॉर्म को AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सभी उमीदवारो को एक बात का ध्यान रखना होगा की इस भर्ती की आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-01-2025 है। इसलिए उमीदवारो को अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

AIIMS ग्रुप सी भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है। इस पीडीऍफ़ में आपको इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण तिथि तथा परीक्षा से जुडी सभी जानकारी आपको इस पीडीऍफ़ में मिल जायगी।

AIIMS Group C Notification PDF

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025 - AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती 2025

AIIMS Group C MTS Vacancy 2025: Educational Qualification – AIIMS ग्रुप सी भर्ती 2025: शैक्षणिक योग्यता

AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती के लिए उमीदवारो के पदों के आधार पर अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है क्योकि इस भर्ती में बहुत से अलग अलग पद देखने को मिलते है इसलिए इस भर्ती के लिए 10th पास से लेकर डिप्लोमा लेवल की शैक्षणिक योग्यता वाले उमीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायंगे।

AIIMS Group C Vacancy 2025: Age Limit – AIIMS ग्रुप सी भर्ती 2025: आयु सीमा

AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो इस भर्ती में पदों के आधार पर अलग अलग आयु सीमा की मांग की गयी है। बात करे न्यूनतम आयु की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रखी गयी है। बाकि AIIMS के नियमानुसार विशेष उमीदवारो को आयु में छूट प्रदान की जायगी।

AIIMS Group C Vacancy 2025: Application Fees – AIIMS ग्रुप सी भर्ती 2025: आवेदन शुल्क

एक बार जब आप इस AIIMS ग्रुप सी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पूरा भर लेते है तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क General/OBC के लिए 3000 रूपए तथा SC/ST/EWS के लिए 2400 रूपए रखी गयी है। उमीदवार इस भुगतान का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और ऑनलाइन मध्यान के जरिये कर पायंगे।

AIIMS Group C Vacancy 2025: Selection Process – AIIMS ग्रुप सी भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के चयन को तीन चरणों में रखा गया है जिसमे पहले चरण में उमीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है और दूसरे चरण में उमीदवार को स्किल टेस्ट जैसे प्रोसेस गुजरना पड़ता है और फिर तीसरा और आखिरी चरण में उमीदवार को अपना दस्तावेज सत्यापन करना होता है। इन तीनो प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उमीदवारो चयन किया जाता है।

इसे भी पढ़े:- 

  1. रेलवे लैब सहायक नयी भर्ती 2025: देश भर में हजारों पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू, सुनहरा मौका

  2. SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें – लिंक, तारीख और सभी अपडेट जानें!

  3. SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क एग्जाम डेट 2025 कब होगी परीक्षा? जानें तारीख!

Brain Sony

Hello, I’m Brain Sony and I am a professional website developer and I have more than 7 years of experience in this field.

This Post Has One Comment

Leave a Reply