You are currently viewing Railway New Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकार: रेलवे में बंपर वैकेंसी

Railway New Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकार: रेलवे में बंपर वैकेंसी

Railway New Vacancy 2025: आज मैं रेलवे के एक ऐसे विभाग के बारे में बताने वाला हु जिसमे रेलवे ने अभी नयी भर्ती को निकाला है। रेलवे की ये भर्ती लेवल 1 ग्रुप सी की भर्ती को निकाला है। इसके भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास 10th के साथ आईटीआई मार्कशीट होना आवश्यक है।

Table of Contents

Railway New Vacancy 2025 – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025

आईटीआई वालो के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी हाल ही ये बताया है की ग्रुप डी लेवल 1 की वैकेन्सी के लिए 23 जनवरी से आवेदन फॉर्म भरे जायँगे। इस ग्रुप डी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता जो की सिर्फ 10वी पास रखी गयी है। लेकिन मैं जिस भर्ती के बारे में आज मैं आपको बताने वाला हु वो नयी वकैन्सी है।

रेलवे की इस नयी भर्ती के बारे में ज्यादातर उमीदवारो को पता ही नहीं है, इस वजह से बहुत उमीदवार इस भर्ती के फॉर्म को भरते ही नहीं है। और आज मैं आपको इसी भर्ती के बारे में बताने वाला हु। ये भर्ती रेलवे की एमटीएस ग्रुप सी लेवल 1 की भर्ती है। इस वकैन्सी में 464 पदों भर्ती देखने को मिलेगी।

Railway New Vacancy 2025: No of Vacancy – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: पदों की संख्या

रेलवे की इस नयी भर्ती में कुल 464 पदों पर भर्ती देखने को मिलेगी जिसमे जनरल केटेगरी के लिए 194 पद और एससी केटेगरी के लिए 70 पद, एसटी केटेगरी में 32 पद और ईडब्लूएस केटेगरी में 46 पद और बाकि ओबीसी केटेगरी के लिए 122 पदों पर भर्ती देखने को मिलेगी।

Railway New Vacancy 2025: Apply Online – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: ऑनलाइन आवेदन

जो भी उमीदवार इस भर्ती में रूचि रखते है वो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 से शुरू हो जायँगे। इस भर्ती में रूचि रखने वाले उमीदवार इसकी आखिरी तारीख 16 फ़रवरी से पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Railway New Vacancy 2025: Age Limit – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: आयु सीमा

बात करे इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी आवश्यक है। बात करे आयु में छूट की तो विशेष उमीदवारो को आयु में छूट प्रदान की जायगी।

Railway New Vacancy 2025: Educational Qualification – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: शैक्षणिक  योग्यता

रेलवे की इस नयी भर्ती के उमीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वी के साथ आईटीआई की मार्कशीट होना आवश्यक है। इस भर्ती में सिर्फ वही उमीदवार भाग ले पायंगे। उमीदवारो को इस बात का ध्यान रखना होगा की इस भर्ती के लिए सिर्फ 10वी पास होना जरुरी नहीं है उमीदवारो के पास 10वी के आईटीआई की मार्कशीट का होना भी जरुरी है।

Railway New Vacancy 2025: Application Fees – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: आवेदन शुल्क

उमीदवार जब भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उनको एक बात का ध्यान रखना होगा की जब वो पूरा फॉर्म भरके आवेदन शुल्क को जमा करेंगे तब ही आवेदन को पूरा माना जायगा। इस आवेदन शुल्क का भुगतान उमीदवारो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन माध्यमों के जरिये कर पायंगे।

Railway New Vacancy 2025: Selection Process – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: चयन प्रक्रिया

अब बात करे इस भर्ती के चयन प्रक्रिया की तो उमीदवारो को इस भर्ती के चयन के लिए 4 चरणों से होकर गुजरना होगा। जिसमे पहले दो चरण में उमीदवारो का टेस्ट लिया जायगा और फिर शारीरिक दक्षता टेस्ट और फिर आखिरी में उमीदवारो को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। इस सभी चरणों को पार करने के बाद उमीदवारो का चयन किया जायगा।

Railway New Vacancy 2025: Syllabus – रेलवे नयी भर्ती वैकेन्सी 2025: सिलेबस

रेलवे की इस नयी भर्ती के लिए सिलेबस की बात करे इस भर्ती के लिए उमीदवारो को गणित, जनरल स्टडीज, रीजनिंग और जनरल नॉलेज जैसी विषयो का अध्यन करना होगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न हल करने के लिए दिया जाएगा जो की ये 100 प्रश्न 100 अंको के लिए होंगे उमीदवारो की इस परीक्षा में को पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायगा। प्रत्येक गलत्त उत्तर के लिए उमीदवारो के 1/4 अंको की कटौती की जाएगी।

इसे भी पढ़े:- 

  1. Canara Bank SO Recruitment 2025: स्पेशल ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका कैनरा बैंक के निकली बम्बर भर्ती

  2. RPF SI Result 2025: कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट चेक करने का आसान तरीका

  3. IBPS PO 2025 Exam Date: जानें कब है आपकी परीक्षा और क्या है महत्वपूर्ण

Sanyasi Yadav

मेरा नाम सन्यासी यादव है, मैं पिछले कई वर्षो से सरकारी रिजल्ट टॉपिक पर खासकर सरकारी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और सरकारी योजनाओ से सम्बंधित टॉपिक पर लेख लिखकर अपनी सेवाएं देते आ रहा हू। मेरी पूरी कोशिश है की अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगो तक सही जानकारी पहुचाऊ। लोगो के बेहतर भविष्य के लिए लोगो को सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारी देकर सबको जागरूक बनाना ही मेरा उद्देश्य है।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply