You are currently viewing 31 जनवरी 2025 से BPL राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम – जानें क्या बदलने वाला है!

31 जनवरी 2025 से BPL राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम – जानें क्या बदलने वाला है!

राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम: दोस्तों अगर आप भी है एक राशन कार्ड धारक और आपके घर में ये 5 चीजे है तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायगा। इन 5 नियमो के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। राशन कार्ड से जुड़े सभी नियमो के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है।

राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम

सरकार 31 जनवरी 2025 से राशन कार्ड पर 5 नए नियम लागू करने जा रही है। जिससे पुरे भारत में बहुत से राशन रद्द कर दिए जायँगे। बहुत सारे लोग ऐसे है जो इन नियमो के बारे में नहीं जानते है। इसलिए इस बार सरकार ने राशन कार्ड पर कड़ा एक्शन लेने फैसला लिया है।

जिसमे अगर कोई राशन कार्ड धारक इन नियमो का पालन नहीं करता है तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जायगा और साथ उस व्यक्ति पर जुरमाना भी लग सकता है। इन 5 नियमो में से 2 ऐसे नियम है जिनका उल्लंघन हर रोज किया जाता है। आज मैं इस नियमो को लेकर पूरी जानकारी आपको दूंगा जिससे आप इन नियमो को लेकर कोई गलती ना करे।

जाने राशन कार्ड के ये 5 नियम के बारे में

राशन कार्ड के इन नियमो के बारे में चेक करने के लिए सरकार की तरफ टीमों का गठन किया गया है ये टीम घर घर जाकर सर्वे करेंगी और लोगो के राशन कार्ड को चेक करेगी की राशन कार्ड धारक इन नियमो का पालन कर रही है या नहीं।

राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम 2013 को धरातल पर उतरने के लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको के लिए 10 बिन्दुओ पर जांच करने का निर्णय लिया है। जिसमे 10 में से किसी 1 बिंदु को पूरा ना करने वाले कार्ड धारक को राशन प्राप्त करना गैर क़ानूनी है। यदि ऐसे लोग जांच के दौरान पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाई की जायगी। 

घर में ये चीजे नहीं होनी चाहिए

यदि आपके घर में 3 पहिया या 4 पहिया वहां है जैसे कार ट्रैक्टर है वो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अयोग्य है यदि किसी राशन कार्ड धारक के घर में रेफ्रिजरेटर या AC है तो ऐसे कार्ड धारक भी राशन प्राप्त करने के अयोग्य है। इतना ही नहीं अगर आपकी वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा है तो ऐसे व्यक्ति भी राशन कार्ड नहीं रख सकते है। 

यदि आपके घर लाइसेंसी बन्दूक है तो भी आप राशन कार्ड नहीं रख सकते है अगर राशन कार्ड धारक किसी भी तरह का इनकम टैक्स फाइल करते है तो ऐसे लोग भी राशन कार्ड रखने के योग्य नहीं है। सभी कार्ड धारको से ये अनुरोध है वो इन नियमो के बारे में पढ़े और इनका पालन करे।

ration card new rules 2025 - राशन कार्ड पर लागू होंगे 5 नए नियम

नौकरी करने वाले कार्ड धारक

अगर किसी घर के सदस्य में कोई व्यक्ति की सरकारी नौकरी है तो उस पुरे परिवार को ही राशन कार्ड के लिए अयोग्य माना जायगा। और ऐसे परिवार को राशन कार्ड नहीं जारी किया जायगा। अगर आपके घर पर ऐसा है तो आपको तुरंत ही अपना राशन कार्ड रद्द करवाना चाहिए।

कितनी जमीन होने पर राशन कार्ड रद्द किया जायगा

रशद विभाग ले नियम के अनुसार अगर आपके पास घर या जमीन के रूप में 100 गज से ज्यादा बड़ी भूमि है तो आप राशन कार्ड रखने के योग्य नहीं है। तो आपके लिए बेहतर यही होगा आप अपना राशन कार्ड को रशद विभाग में जमा करवाकर अपना नाम कटवा लेना चाहिए।

अगर आप इन सभी नियमो में से किसी एक का भी पालन नहीं कर रहे है तो ऐसे परिवारों को सरकार ने राशन कार्ड को रशद विभाग में जमा करवाकर नाम कटवाने का आदेश दिया है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको जुरमाना तक भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े:-

1 – Bank of Baroda SO Exam Date 2025: Official Exam Date, Syllabus & Admit Card Updates

2 – Breaking News: RPF Constable 2025 Admit Card Release Date Out, Your Admit Card is Waiting!

3 – Breaking News: RPF Constable Exam Date 2025 – Mark Your Calendars Now! 

Brain Sony

Hello, I’m Brain Sony and I am a professional website developer and I have more than 7 years of experience in this field.

This Post Has One Comment

Leave a Reply