You are currently viewing SIDBI Grade A B Result 2025: खुशखबरी सिडबी ग्रेड ए बी का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से करे चेक

SIDBI Grade A B Result 2025: खुशखबरी सिडबी ग्रेड ए बी का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से करे चेक

SIDBI Grade A B Result 2025: सिडबी ग्रेड ए बी के रिजल्ट को 07 जनवरी 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। चरण 1 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उमीदवार अपनी एग्जाम की योग्यता स्थिति जांच करने करने के लिए सिडबी ग्रेड ए बी रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

SIDBI Grade A B Result 2025 – सिडबी ग्रेड ए बी रिजल्ट 2025

सिडबी की चरण 1 परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में हजारो बच्चे उपस्थित हुए थे और अब रिजल्ट के जारी होने के बाद उनका इंतजार भी ख़त्म हो गया है। सिडबी ग्रेड ए बी के रिजल्ट को पीडीऍफ़ प्रारूप में जारी किया गया है। जिसमे योग्य उमीदवारो के नाम और रोल नंबर इस पीडीऍफ़ में अंकित होंगे।

जो भी उमीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अब सिडबी ग्रेड ए बी के रिजल्ट को डाउनलोड करके देख सकते है। इस रिजल्ट से उमीदवारो को ये पता चलेगा की वो चरण 1 पास हुए है या नहीं जो भी उमीदवार इस चरण 1 परीक्षा में पास होंगे वही सिर्फ चरण 2 परीक्षा के लिए बुलाया जायगा।

SIDBI Grade A B Result 2025: Download Link – सिडबी ग्रेड ए बी रिजल्ट 2025: डाउनलोड लिंक

जो भी उमीदवार सिडबी ग्रेड ए बी के चरण 1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो सभी सिडबी की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है। उमीदवार निचे साझा किये गए लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

SIDBI Grade A B Result Download Link

How to Download SIDBI Grade A B Result 2025

उमीदवार इन कुछ चरणों का पालन करके सिडबी की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in से सिडबी ग्रेड ए बी के रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले उमीदवारो को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर विजिट करना होगा।

स्टेप 2 – उमीदवार को वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिजल्ट वाले ऑप्शन को ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करके रिजल्ट वाले पेज पर जाना होगा।

स्टेप 3 – जब आप रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाए तब उमीदवार को रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना होगा। ‘

स्टेप 4 –  जब आप रिजल्ट के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करेंगे तब रिजल्ट पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में डाउनलोड होगा आपको अपने रोल नंबर और नाम की सहायता से अपने रिजल्ट को देख सकते है।

इसे भी पढ़े:- 

  1. RRB NTPC Exam Date 2025: खुशखबरी आरआरबी एनटीपीसी आ गयी परीक्षा की तारीख

  2. SBI Clerk Exam Date 2025: खुशखबरी इस दिन होगी एसबीआई क्लर्क की परीक्षा

  3. RPF SI Result 2024: इंतजार हुआ ख़त्म आरपीएफ एसआई रिजल्ट इस दिन होगा जारी

Brain Sony

Hello, I’m Brain Sony and I am a professional website developer and I have more than 7 years of experience in this field.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply